थाली, ताली, शंख बजाकर किया अभिनंदन
आजमगढ़। पीएम के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे थाली व ताली बजाकर स्वास्थ कर्मियो का अभिनंदन किया , इसका असर रविवार को नगर में देखा गया। नगर के लगभग हर क्षेत्र में लोग थाली, चम्मच, ताली, शंख, घंटी बजाकर कोरोना को भगाने का समर्थन करते रहे। महराजगंज में शाम पांच बजे घरों के सामने लोग थाली पीटना शुरू कर दिये। माहुल में युवा, बुजुर्ग सभी लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर थाली बजाते रहे। सगड़ी क्षेत्र में भी लोग थाली, ताली, ढोल आदि बजाकर समर्थन करते रहे। शाम को थोड़ा बहुत लोग निकलना शुरू हो गये। अंबारी क्षेत्र में नगर, बाजार में शंख, ढोल, झांझ, थाली, मजीरा, परात आदि बजाकर लोगों ने कोरोना के उन्मूलन के लिए जागरूक किया। बरदह क्षेत्र में लोगों ने शाम पांच बजे थाली, ताली बजाकर कोरोना को भगाने का प्रयास किये।