मुंबई से आई गोदान एक्सप्रेस के यात्रियों की हुई जांच

मुंबई से आई गोदान एक्सप्रेस के यात्रियों की हुई जांच











कोरोना वायरस को लेकर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचने पर डीएम के निर्देश पर यात्रियों का थर्मल चेकअप किया गया। एसडीएम व सीएमओ की निगरानी में छह डॉक्टरों की टीम ने यात्रियों की जांच किये। इसके अलावा सरायमीर, खुरासो रोड रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का चेकअप किया गया।


डीएम नागेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर सीएमओ डॉ एके मिश्रा व एसडीएम सदर रावेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर टीम ने थर्मल चेकअप किया। इस दौरान स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स देखकर हर यात्री सहमे नजर आये। गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से आया साउथ अफ्रीका का एक व दुबई के दो यात्रियों को बैठा लिया गया। इन यात्रियों से पूछताछ चल की जा रही थी। इसके अलावा अन्य यात्रियों को सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर, उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर पूछताछ रजिस्टर में नोट किया गया। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ मरीजों की चेकिंग करें। आरबीएचके की टीम और अतिरिक्त टीम लगाकर पूरी मशीनरी का प्रयोग करें। बाहर से आये मरीजों की जानकारी संबंधित सीएचसी व पीएचसी पर दे दी जायेगी। जिसके बाद वह ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे और प्रभावित पाये जाने पर उन्हें सबसे अलग कर उसका इलाज शुरू करेंगे। डीएम ने जनता से अपील किया कि कहीं भी कोरोना से ग्रसित व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल पर सूचना दें और 102, 108 एम्बुलेंस का प्रयोग करें। डीएम ने सीएमओ को कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत पर जांच टीम भेजकर जांच कराने का निर्देश दिये। इस मौके पर स्टेशन मास्टर बाबूराम, सीओ सिटी इलामारन आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर सरायमीर स्टेशन पर 280 यात्रियों की जांच हुई। मुम्बई से चलकर छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस रविवार को सरायमीर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां पहले से ही डिप्टी सीएमओ मनीष शाह व प्रभारी चिकित्साधिकारी परवीन कुमार चौधरी के नेतृत्व में दस सदस्यीय डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। टीम ने ट्रेन से उतरने वाले 280 यात्रियों की जांच किये।














  •  

  •  

  •  

  •